SDM से मारपीट मामले में एसडीएम का भी करवाया गया अल्कोहल टेस्ट ! दुर्ग के सबसे चर्चीत खबर

दुर्ग ,, हितेश पिस्दा से मारपीट मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उस रात एसडीएम हितेश पिस्दा का भी अल्कोहल टेस्ट करवाया गया था।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाली खबर ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। गुरुवार रात 9 बजे छावनी SDM हितेश पिस्दा के साथ शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने न केवल बदतमीजी की, बल्कि उनके साथ धक्कामुक्की, गाली-गलौज और मोबाइल छीनने की कोशिश तक की। इतना ही नहीं, इन युवकों ने खुद को BJP कार्यकर्ता बताते हुए धमकियां भी दीं। इस सनसनीखेज मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, उस रात SDM हितेश पिस्दा का भी अल्कोहल टेस्ट करवाया गया था!

क्या थी पूरी घटना?

घटना उस वक्त शुरू हुई जब SDM हितेश पिस्दा अपने वाहन से पोटिया चौक की ओर जा रहे थे। वे शुक्रवार को होने वाले एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए ऑब्जर्वर सूची लेने जा रहे थे। तभी विद्युत नगर निवासी राकेश यादव, जो भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) का पदाधिकारी है, अपनी कार में दो अन्य साथियों विपिन चावड़ा और मनोज यादव के साथ राजनांदगांव की ओर से आ रहा था। अचानक राकेश की कार ने SDM की गाड़ी को टक्कर मार दी। SDM ने जब युवकों को समझाने की कोशिश की, तो मामला और बिगड़ गया। नशे में चूर राकेश और उसके साथियों ने उल्टा SDM पर ही भड़कते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। बात यहीं नहीं रुकी युवकों ने SDM के साथ धक्कामुक्की की, उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की और खुद को BJP कार्यकर्ता बताकर धमकियां दीं।और चर्चा है की एसडीएम के साथ मारपीट भी हुई है।पुलिस की त्वरित कार्रवाई, फिर भी सवालों के घेरे मेंSDM हितेश पिस्दा ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों राकेश यादव, विपिन चावड़ा और मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को मुलाहिजा के लिए जिला चिकित्सालय दुर्ग ले जाया गया। इसके बाद पुलिस ने थाने में अल्कोहल डिटेक्टर मंगवाकर न केवल आरोपियों, बल्कि SDM हितेश पिस्दा का भी अल्कोहल टेस्ट करवाया। टेस्ट के बाद SDM को जाने दिया गया, जबकि तीनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 121(1), 126, 221, 281, 296, 351(2), और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

क्या सिस्टम से ऊपर हैं नेता?

इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर मोहल्ले की छोटी-मोटी मारपीट की घटनाओं में पुलिस रैली निकालकर प्रेस विज्ञप्ति जारी करती है, वहीं इस हाई-प्रोफाइल मामले में पुलिस की चुप्पी संदेह पैदा कर रही है। हैरानी की बात यह है कि पद्मनाथपुर पुलिस ने आरोपियों की तस्वीरें जारी करने से इनकार कर दिया और कहा कि “आरोपियों का फोटो नहीं खींचा गया।” क्या यह BJP कार्यकर्ताओं को बचाने की कोशिश है? क्या सत्ताधारी दल के नेताओं को सिस्टम से ऊपर का दर्जा मिला हुआ है?

SDM का अल्कोहल टेस्ट:

नया मोड़सबसे सनसनीखेज खुलासा यह है कि उस रात पुलिस ने SDM हितेश पिस्दा का भी अल्कोहल टेस्ट करवाया था। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि मामले की निष्पक्षता बनी रहे। हालांकि, टेस्ट के परिणामों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

बाईट- पद्मश्री तवंर, एएसपी, दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *