बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

दुर्ग/ महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्री आर. के. जाम्बुलकर एवं श्री अजय कुमार साहू के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत आदिम जाति कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित आर्यभट्ट विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण केंद्र (विज्ञान विकास केंद्र) में साईबर सुरक्षा, जागरूकता एवं व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा, ऑनलाईन फ्रॉड और सोशल मीडिया की सावधानी के विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस विभाग से डॉ. संकल्प राय (SI) नोडल अधिकारी साइबर सेल, दुर्ग द्वारा छात्राओं को ऑनलाइन सुरक्षा स्ट्रांग पासवर्ड बनाने, द्वि-खाते की उपयोगिता, बायोमैट्रिक पासवर्ड, मोबाईल सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करने के फायदे, साईबर बुलिंग, साईबर फिशिंग, हनी ट्रैप, डिजिटल अरेस्ट, मैट्रीमोनियल वेबसाइट, डेटिंग एप्स जिसमें युवा पीढ़ी को से प्रेम प्रसंग के माध्यम से आर्थिक क्षति पहुंचायी जाती है, के बारे में विस्तार से बताया। माफिंग स्कैम जिसमें आसानी से किसी व्यक्ति के चेहरे को दूसरे व्यक्ति शरीर में फिट किया जा सकता है एवं म्यूल एकाउंट जैसे साईबर क्राइम से छात्राओं को सतर्क किया। साईबर क्राईम से संबंधित विभिन्न वेबसाइट stopncii.org.cybercrime.gov.in, सायबर हेल्प लाइन नंबर 1930 की जानकारी दी गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छात्राओं को विभागीय जानकारी दी गई। इस कार्यकम में साइबर सेक्युरिटी एक्सपर्ट श्री आरिफ एच. खान , विज्ञान विकास केंद्र की प्रमुख श्रीमती उर्मिला ओझा, महिला सशक्तिकरण केंद्र से श्रीमती विनिता गुप्ता जिला मिशन समन्वयक, श्री लक्ष्मीकांत यादव जेंडर विशेषज्ञ, श्रीमति शिल्पी उपाध्याय वित्तीय साक्षरता समन्वयक, श्री नारायण सोनी डीईओ, श्री चंद्र प्रकाश पटेल जिला समन्वयक चाईल्ड लाईन, सखी से श्रीमती असंति साहू केंद्र प्रशासक, श्रीमति कविता डोरले काउंसलर, आईसीपीएस से श्रीमति सीता कन्नौजे, श्रद्धा एवं पैरामेडिकल स्टाफ, पेरालिगल कार्मिक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *