बीती रात बाड़ी में काम करने वाले युवक की डुंडेरा-मोरिद मार्ग निर्मम हत्या कर दी गई। युवक के सीने, पेट और जांघ में धारदार हथियार से हमला किया गया। युवक रात में अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए घर से निकला था। रात में सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले उसे उतई के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह मौत हो गई। मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक की पहचान राजकुमार यादव (20 वर्ष) के रूप में हुई। वह मूलत: ओडिशा का रहने वाला है। चंद्राकर कृषि फॉर्म में काम कर था और माता-पिता के साथ 15 सालों से बाड़ी में रह रहा था। बीती रात बिना बताए घर से निकला था।