दुर्ग। संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस टीम ने सर्जिकल दबिश दी। थाना वैशाली नगर क्षेत्र के मुंबई आवास मे दबिश के दौरान दो संदिग्ध बाइक एवं एक संदिग्ध व्यक्ति मिला है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए समय-समय पर संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी जा रही है। 4 जुलाई को वैशाली नगर क्षेत्र अंतर्गत बाम्बे आवास में संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक विनोद मिंज के निर्देश में मोहन नगर थाना प्रभारी केशव राम कोसले, पदमनाभपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे, थाना प्रभारी जामुल राजेश मिश्रा, सुपेला थाना प्रभारी विजय यादव, थाना प्रभारी वैशाली नगर अमित अंदानी के नेतृत्व में टीम ने सर्जिकल दबिश दी।दबिश के दौरान मुंबई आवास में दो संदिग्ध मोटरसाइकिल एवं एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जिसे थाना लाकर कार्रवाई की गई है।