अलग-अलग जगह खड़ी मोटरसाइकिल की चोरी, मोबाइल भी पार

दुर्ग। शहर के कई थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के मामले बढ़ने लगे हैं। पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। पोटिया कला वार्ड नंबर 54 दुर्ग निवासी रामकुमार निषाद ने पुलगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपनी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल सीजी 07 एक्यू 9308 में घूम-घूम कर फेरी का काम करता है। 25 जून को काम करने के बाद वह अपने घर आया था।उसने अपनी मोटरसाइकिल को पोर्च में खड़ा कर दिया था। रात में वह परिवार सहित सो गया था। दूसरे दिन सुबह उठकर देखा तो खड़ी किए जगह पर उसकी मोटरसाइकिल नहीं थी। चोरी गये मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 12000 रुपए आंकी गई है। भिलाई नगर थाना में पोषण कुमार मलिआर्य ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह सड़क 30 सेक्टर 7 भिलाई का निवासी है और भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य करता है ।27 जून की शाम को उसने अपनी हीरो होंडा स्प्लेंडर सी जी 07 एल डी 4968 को लेकर सेक्टर 9 बीएसपी अस्पताल उपचार के लिए गया हुआ था। उसने अपनी वाहन को पार्किंग परिसर में खड़ी किया था। अस्पताल के अंदर उपचार करने के बाद जब वह वापस आया तो देखा कि खड़े किए जगह पर उसकी मोटरसाइकिल नहीं थी ।अज्ञात आरोपी ने उसकी मोटरसाइकिल की चोरी कर ली थी। अपने स्तर पर पता तलाश करने के बाद जब गाड़ी नहीं मिली तब प्रार्थी ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। चोरी गए मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 10000 रुपए आंकी गई है।
इसी तरह भिलाई नगर थाना में प्रार्थी रवीश कुमार ताम्रकार ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह दुर्ग मेडिकल स्टोर सेक्टर 10 भिलाई में रहता है और शुभम मेडिकल स्टोर्स रिसाली का संचालक है।27 जून को रथ यात्रा देखने के लिए एवं रथ खींचने प्रसाद लेने के लिए वह पेट्रोल पंप के आगे सेंट्रल एवेन्यू रोड सेक्टर 6 भिलाई में आया हुआ था। वहां पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु खड़े हुए थे। जब वह रथ खींच कर प्रसाद ले रहा था इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोंपी ने उसकी जेब से मोबाइल की चोरी कर ली। पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *