दुर्ग। जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को वैशाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने धारदार चाकू से वार किया था। पुलिस ने महासमुंद के सरायपाली से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी सुशील कुर्रे ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 जुलाई की रात 8:00 बजे वह अपने घर के बाहर काली मंदिर के पास खड़ा हुआ था। उसी समय आरोपीगण अल्ला उर्फ लव निवासी जवाहर नगर दुर्ग, इशू उर्फ इंद्र कुमार जांगड़े निवासी जवाहर नगर, इमरान खान निवासी जवाहर नगर ओमकार निषाद निवासी जवाहर नगर उसके पास आए और पुरानी बातों को लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट किये। इसके बाद आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से अपने पास रखे चाकू से प्राणघातक वार कर दिया इससे उसे चोटे आई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपीगण भाग निकले थे ।पुलिस ने टीम महासमुंद रवाना किया जहां से आरोपीगण को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जुडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।