स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षक से मारपीट और अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षक से मारपीट और अपहरण की घटना हुई। इस मामले में बोरी पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में ही शिक्षक को सुरक्षित छुड़ाया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।

सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि लिटिया निवासी सुनीता देशलहरे ने 3 जुलाई को थाना बोरी में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि दोपहर करीब 1:30 बजे उसके पति दीपक देशलहरे, जो कि पुरदा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षक हैं, ने फोन कर बताया कि चार लोग स्कूल में घुस आए हैं और उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। आरोपियों ने दीपक को जबरदस्ती कार में डालकर पीटते हुए स्कूल से बाहर ले गए। इतना ही नहीं, उन्होंने दीपक की बाइक भी जबरन छीन ली।उन्होंने ने कहा कि आरोपियों खरिमन दास बंजारे, सुमित कुमार बंजारे, गोकुल निर्मलकर और सावित्री बंजारे का दावा था कि दीपक के भाई ने उनसे उधार लिया था और अब वे ब्याज सहित अधिक रकम की मांग कर रहे थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। कुछ ही घंटों में शिक्षक दीपक देशलहरे को सकुशल बरामद कर लिया गया और घटना में प्रयुक्त कार व बाइक को ज़ब्त किया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 140, 308(5) और 3(5) के तहत कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *