स्व रघुवर सिंह चंद्राकर जयंती समारोह

चंद्रनाहु कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर 2 जुलाई 2025 बुधवार को संध्या 6:00 बजे से स्व रघुवर सिंह चंद्राकर जयंती समारोह का आयोजन किया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री होरीलाल चंद्राकर पूर्व केंद्रीय महासचिव च कु क्ष समाज छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय कौशल वर्मा जी सेवानिवृत्ति अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग, माननीय श्री ललित चंद्राकर जी विधायक दुर्ग ग्रामीण विधानसभा ,माननीय प्रदीप चंद्राकर जी अध्यक्ष चंद्रनाहु कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज एवं माननीय श्री संतोष पाटनवार अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष श्री पवन चंद्राकर ने किए।
इस कार्यक्रम में समाज के प्रतिभाशाली कक्षा पहली से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चों को सम्मानित किया गया जिसमें फलक ,आयांश,दित्या , प्रेक्षा,आश्का,हिमांशी,अथर्व वैभवी अंजलि , दिवेश इशिता, भव्या, भौमिक, वैष्णवी, अनुष्का लक्ष्य, अंशिका, मानस माही भावी, गीतिका कुलदीप ,रिद्धिमा आर्य ,जय, संस्कृति यशस्वी, आन्या आदि का सम्मान किया गया साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का जिसमें टिकेंद्र चंद्राकर श्रीमती रेणुका कोमल चंद्राकर श्री राम कुमार चंद्राकर श्रीमती गीतांजलि रामकुमार चंद्राकर का सम्मान किया गया । साथ ही समाज के लिए समर्पित हमारे फाउंडर मेंबरों को जिसमें आदरणीय श्री पुनीत राम चंद्राकर, श्री भरत लाल चंद्राकर श्री शंभू दयाल चंद्राकर जी को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि श्री होरी लाल चंद्राकार समाज के लोगों को श्रद्धेय रघुवर सिंह चंद्राकर जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों से अवगत कराया एवं विशिष्ट अतिथि श्री कौशल वर्मा जी ने स्वर्गीय रघुवर सिंह चंद्राकर के जीवन पर व्याख्यान दिए। स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय अध्यक्ष पवन चंद्राकर ने दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र चंद्राकर धनोरा, मदन चंद्राकर भुवनेश्वर चंद्राकर रामधनुष चंद्राकर मोरध्वज चंद्राकर शिव चंद्राकर तेजेंद्र चंद्राकर भानु प्रताप चंद्राकर,दौलत चंद्राकर , ओंकार चंद्राकर कार्तिक चंद्राकर,राजेंद्र चंद्राकर छाती की चंद्राकर दिलीप चंद्राकर महेश चंद्राकर श्रीमती उषा बलदाऊ चंद्राकर ,डॉक्टर दुलारी चंद्राकर, कमल नारायण चंद्राकर, सरिता मुरारी चंद्राकर श्रीमती अनीता वर्मा जी, विनोद सेक्टर 2 विनोद चंद्राकर भिलाई 3, भजन चंद्राकर, आई एस मनु, पवन दिल्लीवार, दीनानाथ चंद्राकर, खिलावन चंद्राकर राजेश कौशिक, पुष्पक राज देशमुख, ईश्वरी वर्मा जी प्रेमलाल पिपरिया मोरध्वज चंद्राकर विनय चंद्राकर अभिषेक चंद्राकर, श्रीमती ज्योति चंद्राकर, श्रीमती सरिता का जन्म चंद्राकर श्रीमती उषा पवन चंद्राकर, श्रीमती तिलोत्तमा चंद्राकर, श्रीमती संगीता , अरुण वर्मा रोशन वर्मा, चंद्राकर,आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन महासचिव गजेंद्र कुमार चंद्राकर द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष भुवनेश्वर चंद्राकर द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *