दुर्ग। यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग- लाल कुआं -दुर्ग के मध्य 18 फेर के लिए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। यह साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 1 मई से प्रारंभ होगी। ग्रीष्मकालीन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों के होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।इसके तहत गाड़ी संख्या 08771 दुर्ग-लाल कुआं साप्ताहिक समय स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 1,8,15, 22, 29 मई एवं 5 ,12, 19, 26 जून को चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08772 लाल कुआं से दुर्ग के लिए साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 2,9,16, 23 मई एवं 6 ,13 ,20 ,27 जून को चलेगी। यह गाड़ी दुर्ग से प्रारंभ होकर रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर ,शहडोल, उमरिया, कटनी ,दमोह, सागर, विरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, आगरा कैंट, मथुरा, निजामुद्दीन आदि स्टेशनों पर रुकेगी।