दुर्ग। भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर से कार में भरकर 220 किलो तांबा का परिवहन कर ले जाते नगरपालिका निगम रिसाली के पार्षद को पुलिस ने पकड़ा है ।आरोपी परमेश्वर देवदास वार्ड नंबर 35 रिसाली नगर निगम का पार्षद है। वह अपनी नैनो कार में तांबा भरकर गेट से बाहर ले जा रहा था। सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया। सीआईएसएफ ने भट्टी पुलिस के सुपुर्द किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।