दुर्ग। रक्षा टीम द्वारा डॉक्टर संतोष राय इंस्टीट्यूट सेक्टर 10 में छात्र-छात्राओं को अभिव्यक्त एप की जानकारी दी गई। इस अवसर पर शिक्षकों, छात्र-छात्राओं को अभिव्यक्ति एप डाउनलोड करवाया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर रक्षा टीम द्वारा लगातार कोचिंग सेंटर में छात्रों एवं शिक्षकों को अभिव्यक्ति एप की जानकारी दी जा रही है। डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट सेक्टर 10 भिलाई में रक्षा टीम द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को अभिव्यक्ति एप की जानकारी दी गई और उनके मोबाइल में एप को डाउनलोड कराया गया। टीम द्वारा उन्हें बताया गया कि अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करें।सोशल मीडिया में सेफ्टी फीचर के साथ उपयोग करे, मोबाइल पर महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर को सुरक्षित रखें । यातायात नियमों का पालन करने भी समझाइश दी गई।
