पेंशनर्स एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया पेंशनर्स डे



दुर्ग। रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन दुर्ग द्वारा पेंशनर्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असिस्टेंट डिविजनल फाइनेंस मैनेजर रेलवे रामपुर श्रीमती सुमित्रा पाल थी। विशिष्ट अतिथि ए जी एम रामपुर सरोज कुमार सिंह, गोपाल कृष्णा मैनेजर एसबीआई रामपुर, सुमित कुमार पाटिल मैनेजर एसबीआई स्टेशन रोड दुर्ग थे। इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों का संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। संगठन के अध्यक्ष एस सेहरामन, सचिव ए के बराम भी मौजूद थे। कार्यक्रम में 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर रफीउद्दीन खान एवं फूल सिंह का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती सुमित्रा पाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि रेलवे पेंशनर्स को कोई भी समस्या आने पर पर्सनल एवं अकाउंट विभाग द्वारा उसका समाधान तत्काल किया जाएगा। वाई गोपाल कृष्णा द्वारा साइबर क्राइम से वृद्ध जनों को सावधान रहने कहा गया और किसी भी लिंक को टच नहीं करने की बात कही। पेंशनर्स की समस्याओं के निवारण के लिए समस्त बैंक अधिकारी एवं रेलवे अधिकारियों को सचिव ए के राव द्वारा ज्ञापन सौपा गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव ए के राव द्वारा किया गया संगठन के अध्यक्ष अंतू रामन, उपाध्यक्ष शंकर राव, सह सचिव आरके शर्मा, आर के हुकरे, कालीचरण, जी पी साहू ,आर राजू, पी राम नारायण, अंगीरालाल साहू, कांति कुमार मेश्राम, लाल बाबू, आर एम पांडे, एमपी गुप्ता, एसके भरणे, वी के डोंगरे, श्रीमती आएशा आलम का सरहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *