दुर्ग। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय धनोरा में मैथमेटिक्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्याख्याता गणित एवं जिला स्तरीय परीक्षक एच एस भुवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य विकास पंचाक्षरी ने की। मुख्य अतिथि श्री भुसावल ने गणित के महत्व और उसके इतिहास पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम में पीपीटी प्रेजेंटेशन, पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज और नाटक का आयोजन भी किया गया। इस विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने भाग लिया और पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन बीएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र अद्वितीय निरंकारी द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन रेशमा वर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान कॉलेज के प्राध्यापक श्रीमती कल्पना पांडे शुक्ला, डॉक्टर स्वाति तिवारी, विश्वनाथ ताम्रकार, श्वेता साहू, अतिथि सिंह, श्रीमती रितिका अवस्थी, विधा वर्मा, रेशमा वर्मा, संयुक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग डॉक्टर जी ए घनश्याम, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग राजेश पांडे, सहायक प्राध्यापक डॉक्टर देवयानी चौबे, भास्कर गंटी, डॉक्टर शिशिरकणा भट्टाचार्य, डॉक्टर चंद्रशेखर शर्मा मौजूद थे।
