दुर्ग।स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने ग्राम बोरई के प्राथमिक शाला में 7 दिवसीय कैंप आयोजित किया। इस दौरान, स्वयंसेवकों ने साक्षरता, नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता रैली निकाली और ग्राम वासियों को कई विषयों पर जागरूक किया।साथ ही, उन्होंने प्राथमिक शाला के प्रांगण में एक सुंदर बाल उद्यान का निर्माण किया, जिसमें औषधीय पौधे, फूल वाले पौधे और पाम ट्री लगाए गए। इस उद्यान को विज्ञान के अनुरूप बनाया गया और इसमें विद्यार्थियों के लिए शिक्षाप्रद चित्रकारी भी की गई। इस उद्यान का उद्घाटन प्राथमिक शाला की सबसे छोटी बच्ची ने किया। कार्यक्रम मे जनपद सदस्य श्रीमती भानाबाई ठाकुर ,सरपंच श्रीमती पदमाबाई साहू, उप सरपंच लोचन सिंह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय समिति अध्यक्ष रेणुका साहू, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक जैनेंद्र दीवान, महाविद्यालय के प्राचार्य विकास पंचाक्षरी, हेमा कुलकर्णी ,कल्पना शुक्ला पांडे, श्वेता साहू, महाविद्यालय के कर्मचारी आलोक, खुटेरे, दीपेश्वरी साहू ,शाला के प्रधान पाठक दिनेश ताम्रकार, संतोष सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सभी छात्र मौजूद रहे।
