छात्र छात्राओ को कैरियर गाइडेंस एवं सायबर अपराध के दुष्प्रभाव से अवगत कराया-राजनांदगांव पुलिस

पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के द्वारा चलाये जा रहे अभियान “हमर बेटी हमर मान ” के तहत स्वामी आत्मानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरिया में बालिकाओ को सुरक्षा सुनिश्चित करने अभिव्यक्ति एप्प, घरेलु हिंसा, लैंगिक अपराध , सायबर सुरक्षा, पाक्सो एक्ट, कैरियर गाईडेंस के बारे में जानकारी दी गई । कार्यक्रम के दौरान छात्र –छात्राओ के डिसीप्लीन एवं युनीफार्म की तारीफ भी किया, नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा से समाज और परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को बताकर नशे से दूर रहने की समझाईस दी गई । सायबर अपराध से बचने के लिए फेसबुक, वाट्सअप, इस्टाग्राम, टेलीग्राम में अंजान व्यक्ति से फ्रेण्ड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करने अपना फोटो आधार, ओटीपी, दूसरो को शेयर न करने, किसी प्रकार की उत्पीड़न लैंगिक शोषन होने पर अभिव्यक्ति एप्स की माध्यम से शिकायत करने के विषय मे विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया । साथ ही NCC कैडेट्स एवं विद्यालय परिवार ने SP सर का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।

कार्यक्रम में अ xDतिरिक्त पुलिस अधीक्षक IUCAW श्रीमती पद्मश्री तंवर, उप पुलिस अधीक्षक IUCAW श्रीमती नेहा वर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल, थाना प्रभारी छुरिया, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन अजीत ओगरे, निरीक्षक रामअवतार ध्रुव, तहसीलदार छुरिया श्रीमती अणुरिमा टोप्पो भी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य एच.के. खिलाङी, प्राचार्य डी. के. सिन्हा, शिक्षकगण ए. के. देवांगन, श्रीमती कामिनी साहू, एवं अतिथिगण विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती भावना यदु श्रीमती मोनिका साहू, अध्यक्ष एसएमडीसी सेजेस श्री जोधीराम साहू वरिष्ठ नागरिक के लगभग 500 की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक सभी क्लासों में प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मोमेंटो से सम्मानित किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को भी उत्साहवर्धन हेतु कॉपी, पेन एवं सप्रेम भेंट दिया गया साथ ही अतिथियों को भी सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न प्रदाय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *