,दुर्ग में हुए मंत्री यादव की हत्या के मामले में दुर्ग पुलिस को कामयाबी हाथ लगी वही इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर धरदबोचा जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को घटना स्थल ले जाकर रीक्रिएशन कर ली जानकार

दुर्ग के गंजपारा में हुए हत्या के मामले में फरार आरोपी के पकडे जाने के बाद दुर्ग पुलिस ने घटना का रीक्रिएशन करने घटनास्थल ले जाकर मामले की जानकारी ली,, आपको बता दे आरोपी चंदू दुबे के साथ हिस्ट्रीशीटर अजय दुबे को भी पुलिस ने कोंडागांव से पकड़ कर गिरफ्तार किया है,ये दोनो आरोपियों रिश्ते में सगे चाचा भतीजा है ये दोनो हत्या की घटना के बाद से फरार थे इससे पहले दुर्ग पुलिस ने पहले पकड़े गए तीन आरोपियों से रीक्रिएशन कराया था वही रविवार को दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में फरार चंदू दुबे और अजय दुबे से घटना स्थल ले जाकर मामले की जानकारी ली। इस दौरान चंदू दुबे ने बताया कि किस तरह से उसने इस घटना को अंजाम दिया और पूरी जानकारी बताइए। इस दौरान दुर्ग कोतवाली पुलिस के आरक्षक और पुलिस टीम मौजूद रही।
वही इस संबंध में दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी महेश कुमार ध्रुव ने अपनी जानकारी दी।
बाइट,,1