सुरक्षा की दृष्टि से दुर्ग जिला प्रशासन हुआ अलर्ट

बेमेतरा की घटना के बाद से हरकत में आया दुर्ग जिला प्रशासन इस दौरान आज जिला प्रशासन,पुलिस और निगम के अधिकारियों ने दुर्ग भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में स्तिथ फटाखा दुकानों पर पहुंच किया निरीक्षण और साथ ही अधिकारियों ने सावधानी बरतने दुकान संचालकों को दी समझाइश

पिछले दिनों बेमेतरा में हुए बारूद ब्लास्ट के मामले को संज्ञान में रखते हुए दुर्ग जिला प्रशासन अलर्ट नजर आया इस दौरान सोमवार को दुर्ग जिला प्रशासन से तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता,दुर्ग कोतवाली पुलिस प्रभारी महेश कुमार ध्रुव और दुर्ग नगर निगम से बाजार प्रभारी चंदन मनहरे,थान सिंह यादव सहित अन्य कर्मचारियों ने भीषण गर्मी को देखते हुए बारूद,फटाखा रखने वाले क्षेत्र में पहुंच दुकानों का निरीक्षण किया इस दौरान दुर्ग इंदिरा मार्केट पहुंच भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में संचालित फटाखा दुकानों में पहुंच सावधानी बरतने सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया साथ ही दुकान संचालकों को सावधानी बरतने समझाइश दी। आपको बता दे की पिछले दिनों बारूद फैक्टरी में हुए हादसे में कई लोग बुरी तरह से घायल हुए थे हादसा इतना भयानक था की इसका असर काफी दूर से नजर आ रहा था। इसी के चलते दुर्ग जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित क्षेत्र का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *