पीड़िता की शिकायत पर दुर्ग कोतवाली पुलिस ने आरोपी फूफा को किया गिरफ्तार,,वही नशे में धुत आरोपी ने छत से किशोरी धकेल दिया था…
दुर्ग की चंडी मंदिर स्तिथ शिवपारा वार्ड निवासी पीड़िता की शिकायत पर दुर्ग कोतवाली पुलिस ने एक नशे का आदि आरोपी वी.संतोष आचारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है,,वही इस मामले में दुर्ग पीड़ित ने शिकायत में बताया की आरोपी द्वारा 24 मई की शाम नशे की हालत में घर में घुस कर गाली गलौज के साथ ही जान से मारने की धमकी देकर अपने हाथ मे रखे बांस का डंडा एवं कोई धारदार वस्तु को लेकर हम सभी बहनों को मारने के लिए दौडाया तब लोग अपनी जान बचाने के लिए छत पर गये तो वह भी छत पर आ गया उससे बचने के लिए मेरी बुआ की लडकी जानवी सोनी पडोसी की छत मे कुद गयी तथा मेरी छोटी बहन टीकेश्वरी मानिकपुरी जो छत मे थी उसे मेरे मेरा फुफा वी संतोष आचारी ने उसे छत से धक्का दे दिया जिसके बाद बचाओ करके चिल्लाई की आवाज सुनकर मोहल्ले को लोग दौडे जिनको देखकर मेरा फुफा वी संतोष आचारी वहां से भाग गया। इस दौरान छत से धक्का देने से टीकेश्वरी मानिकपुरी के सिर,कमर, पैर मे चोट आयी है। वही इस मामले में दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी महेश कुमार ध्रुव ने अपनी जानकारी दी।