दुर्ग। कुछ ऐसे मामले हो चुके हैं जिन्हें सुलझाने में पुलिस अब तक सफल नहीं हो पाई है। घटना के बाद ही पुलिस ने अपने एक्सपर्ट टीम का भी सहारा लिया था और हर स्तर पर जांच को दिशा दी थी परंतु अब तक मामले अनसुलझे हैं। ग्राम गनियारी में दादी और पोती की हत्या का चर्चित मामला हुआ था कई संदेहियों को पकड़कर पूछताछ की गई थी। जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती जेल निहित कैदी कुख्यात आरोपी अनुपम झा को सुरक्षा में तैनात जवानों के रहते हुए दो नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के दम पर उसे अस्पताल से लेकर चले गए थे। डकैती व हत्या में शामिल आरोपी अनुपम झा को अब तक पुलिस नहीं ढूंढ पाई है।
गनियारी में हुई थी दादी पोती की हत्या
ग्राम गनियारी में 6 मार्च की रात को हुई राजवती साहू 62 वर्ष एवं एवं उसकी पोती सविता साहू 17 वर्ष की हत्या मामले में कई संदेहियों से पूछताछ किए जाने के बावजूद अब तक पुलिस के हाथ खाली है। घटना के बाद जिस तरह से पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई थी उससे लग रहा था कि पुलिस को जल्द ही सफलता मिल जाएगी परंतु आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर बने है। कुछ संदेहियों के मोबाइल भी ट्रेस किए गए थे। संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतिका के परिवार वालों को तिजनाहवन कार्यक्रम के बाद ही नगपुरा चौकी में लाकर पूछताछ की थी।गांव के ही एक व्यक्ति को पूछताछ में लिया था। उस युवक के मोबाइल के टावर लोकेशन को भी पुलिस ने निकाला परंतु उस युवक का घटना के समय किसी दूसरे गांव में चौथिया कार्यक्रम में शामिल होना पाया गया था। जिस घर में घटना घटी है उनके ही पड़ोस में एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है लेकिन जब पुलिस ने उसे जांच में लिया तो सीसीटीवी ही खराब निकला। तीन लोगों की एक्सपर्ट टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना भी की थी।
अस्पताल से फरार हुआ था अनुपम झा
कुछ माह पूर्व जेल में बंद आरोपी अनुपम कुमार झा को उपचार के लिए जेल से जिला अस्पताल लाया गया था। इस दौरान दो नकाबपोश हथियार लेकर अस्पताल पहुंचे थे ।मरीजों के सामने ही कैदी की सुरक्षा में तैनात जवानों को डरा धमका कर दोनों नकाबपोश अपने साथ अनुपम को लेकर चले गए थे। घटना के बाद पुलिस को संभावना थी कि बिहार का रहने वाला अनुपम अपने साथियों के साथ बिहार भागा होगा। इसको लेकर कोतवाली थाना की एक टीम बिहार भी रवाना की गई थी, परंतु पुलिस टीम को सफलता नहीं मिल पाई है।
नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन ने बताया कि दोनों ही मामले में पुलिस की टीम जांच में लगी हुई है। गनियारी में हुए हत्याकांड में कई संदेहियों से पूछताछ की जा चुकी है और जांच को दिशा दी जा रही है। अनुपम की खोज में टीम बिहार भेजी गई थी। सर्वर ट्रैक के माध्यम से उसकी खोज में एक्सपर्ट टीम को लगाया गया है।