एस आर पी रेल रायपुर महोदय के निर्देश से मुखबिर कि सूचना प्राप्त होने पर उप.पु.अधि. महोदय के मार्गदर्शन पर जी आर पी एंटी क्राइम टीम द्वारा आज दिनांक 26/08/2023 को बिलासपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफ़ार्म नं-4-5 में चेकिंग के दौरान सीढ़ी के पास एक व्यक्ति नाम सोनू गंडा पिता -संतोष गंडा उम्र- 37 वर्ष पता वार्ड न. 22 झाड़सुगुड़ा (उड़ीसा) के पास रखे एक साइड बैग जिसके अंदर 5 किलो 700 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जो अवैध रूप से ओड़िशा से मथुरा ले जाने का फ़िराक़ में था जिसकी कीमत लगभग 57000 /- रूपये एवम् 20000/रू बरामद कर अग्रिम कार्यवाही के लिए जी.आर.पी.थाना बिलासपुर को सुपुर्द किया जहाँ अप.क्र.87/ 23 धारा 20(B) NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर मान.न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान जीआरपी थाना प्रभारी SI डी.एन. श्रीवास्तव प्रधान आरक्षक संतोष छत्री जी.आर.पी. एंटी क्राइम टीम* के आरक्षक मन्नू प्रजापति ,लक्ष्मण गाइन, संतोष राठौर सौरभ नागवंशी का विशेष योगदान रहा।