दुर्ग//फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी पाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए रायपुर में कुछ पुरुषों ने निर्वस्त्र होकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान वो विधानसभा की तरफ मार्च निकालने की कोशिश भी कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक दिया.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने एक दर्जन से अधिक नग्न प्रदर्शनकारियों को उस समय हिरासत में ले लिया जब वो विधानसभा की ओर मार्च निकाल रहे थे
दरअसल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के युवाओं ने नग्न होकर विधानसभा की ओर मार्च किया और हाथों में तख्तियां लेकर उन सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने नौकरी पाने के लिए फर्जी जाति प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया था
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने इस प्रदर्शन को लेकर बताया कि अश्लील तरीके से प्रदर्शन करने के आरोप में कुछ लोगों को पंडरी थाना क्षेत्र क्षेत्र के सिवनी मोड़ के पास हिरासत में लिया गया.
इन सभी मामलों को लेकर भाजपाइयों ने सभी जिलों में प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन इस प्रकार था की भूपेश बघेल का पूर्ण रूप से विरोध करते हुए उनका चौक चौराहे पर पुतला दहन किया गया इस पर विशेष रूप से भाजयुमो जिलाध्यक्ष जीत हेमचंद यादव के नेतृत्व में इस प्रदर्शन को किया गया ।
