पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर द्वारा गंभीर सड़क दुर्घटना स्थल एवं ब्लैक स्पॉट का किया गया निरीक्षण

दुर्ग//शहर में हो रहे दुर्घटनाओं में कमी यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के मद्देनजर आज दिनांक 11.07.23 को पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर द्वारा सड़क सुरक्षा विभागों के उपस्थिति में दिनांक 22.05.23 एवं 25.06.23 को घटित गंभीर सड़क दुर्घटना जिसमें तीन व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी, में मृत्यु का वास्तविक कारण जानने एवं दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। थाना नगरी के ग्राम घोटगाँव में घटित दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया गया दुर्घटना में ओव्हरस्पीड से बिना हेलमेट धारण किये वाहन चालन करने के दौरान आमने-सामने टक्कर होने से सिर में गंभीर चोट लगने से मृत्यु होना पाया गया एवं थाना सिहावा के दिनांक 25.06.2023 को घटित गंभीर सड़क दुर्घटना स्थल ग्राम पाईकमांठा का निरीक्षण में पाया गया कि पीड़ित का वाहन तेजगति से होने के साथ ही वाहन का अचानक सामने का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रही आरोपी वाहन से टकराकर एक्सीडेंट होना पाया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त दुर्घटनाओं के पुनरावृत्ति रोकने मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एन.पी. उग्रसेना एसडीओ नगरी को दुर्घटनाजन्य क्षेत्र बोर्ड एवं स्पीड लिमिट बोर्ड लगाने निर्देशित किया गया, साथ ही थाना नगरी क्षेत्र के ग्राम दलदली “अ” व “ब” में विगत तीन वर्षों में घटित दुर्घटनाओं के आधार पर चिन्हाकिंत खतरनाक सड़क खंड(ब्लैक स्पॉट) का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा उक्त ब्लैक स्पॉट में हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाने संबंधित विभाग को मार्गों के दोनों ओर पेड़ों में ट्री स्टर्ड लगाने, रात्रि में दृश्यांत की कमी को दूर करने मार्ग के किनारे दोनो और एवं सेण्ट्रल मार्किंग में केट आई, डेलीनेटर लगाने एवं गति नियंत्रण हेतु रंबल स्ट्रीप लगाने निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा,लोक निर्माण विभाग एसडीओ नगरी पी०एन०डडसेना, आर0 के नागरे सब इंजीनियर,जिला परिवहन अधिकारी अब्दुल मुजाहिद्दीन,थाना नगरी से सउनि मोहन निषाद, सड़क सुरक्षा सेल प्रआर० चमन सिंह,आर०मोह० जुनैद खान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *