दुर्ग/जेल में बंद है होनहार सानिया के पिता

दुर्ग/सीजी बोर्ड के दसवीं की परीक्षा में 97 परसेंट से टॉप टेन में सातवे नम्बर पर आई आदर्श गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल दुर्ग की
सानिया मरकाम अपने पिता से मिलने सेंट्रल जेल दुर्ग पहुँची,
पिता बलराम मरकाम से मिलते ही दोनों भावुक हो गए,, तकरीबन 3 साल बाद सानिया अपने पिता बलराम मरकाम से मिल पाई है, यह संभव हो पाया दुर्ग के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के प्रयासों से, दरअसल कल रिजल्ट निकलने के बाद एसपी दुर्ग सानिया को बधाई देने कुंदरा पारा स्थित उसके घर पहुंचे थे वहीं पर सानिया ने अपने पिता के जेल में होने की बात बताई, और पिता से मिलने की इच्छा ज़ाहिर की, एसपी ने तत्काल संबंधित अधिकारी से जानकारी ली और जेल में मुलाकात का समय तय किया, जेल के मुलाकाती कमरे में कैदी पिता बलराम मरकाम होनहार बेटी सानिया और परिवार से मिल कर बेहद भावुक हो गए, आस्तीन से आँसू पोछते हुए पिता ने अपनी बेटी को भरपूर आशीर्वाद दिया और सानिया ने एसपी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया । आपको बता दें कि सानिया के पिता दुर्ग के सेंट्रल जेल में एक गम्भीर अपराध की सजा काट रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *