आज भाजपा करेगी गृह मंत्री एवं दुर्ग ग्रामीण विधायक ताम्रध्वज साहू के निवास का घेराव

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी जिला दुर्ग एवं भिलाई द्वारा प्रदेश कांग्रेस सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार, स्वेच्छाचारिता, जनता की मूलभूत समस्याएं, खराब कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध, चोरी-लूट-डकैती-हत्या-बलात्कार जैसी बढ़ती अपराधिक घटनाएं, सड़क दुर्घटनाएं, पट्टा वितरण पर रोक, पेयजल समस्या, भूमि अधिग्रहण मुआवजा में घालमेल, अवैध शराब बिक्री, नशा कारोबारियों को संरक्षण जैसे अनेकों जनविरोधी कृत्यों के विरुद्ध रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी की विशेष उपस्थिति में दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा एवं भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया के संयुक्त नेतृत्व एवं विधानसभा प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास के मार्गदर्शन में दिनांक 20 फरवरी, सोमवार को गृहमंत्री व दुर्ग ग्रामीण विधायक ताम्रध्वज साहू के मीनाक्षी नगर दुर्ग स्थित निवास का घेराव किया जाएगा। घेराव से पहले भाजपा कार्यकर्ता दोपहर 1:00 बजे महाराजा चौक, आदर्श नगर, दुर्ग में एकत्र होंगे तत्पश्चात घेराव हेतु गृह मंत्री के निवास के लिए कूच करेंगे। उक्त जानकारी जिला महामंत्री ललित चंद्राकर एवं सुरेंद्र कौशिक द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *