सुमित शर्मा आम आदमी पार्टी एवं वरिष्ठजनों के नेतृत्व में भव्य रैली का आयोजन किया गया

दुर्ग//आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रभारी के आगमन में दुर्ग जिला में सुमित शर्मा आम आदमी पार्टी वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा भव्य रैली का आयोजन किया गया जिसमें रैली पुलगांव चोक से महाराजा चौक से केलाबाड़ी ,पटेल चौक ,गंजपारा चौक, चंडी मंदिर चौक ,मान होटल, इंदिरा मार्केट, ग्रीन चौक से राजेंद्र चौक से सर्किट हाउस पहुची वहां से प्रभारी जी को लेकर जेल चौक, डीपीएस चौक, पर उनके भव्य स्वागत किए गए उसके बाद मरोदा सेक्टर में उनके भव्य स्वागत होने के पश्चात आम आदमी पार्टी की रैली नेवाई दशहरा मैदान में पूरी रैली पहुंची और वहां सभा के जरिए सभी आम जनताओं से बातचीत हुई छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी का कहना है कि अब की बार सिर्फ आम आदमी ही आप सभी के सुख दुख में हमेशा तत्परता से खड़े रहेगी और पार्टी का मूल उद्देश्य सिर्फ आम जनताओं की समस्या का निवारण ही आम आदमी पार्टी कर सकती है इसी के साथ आम सभा सम्पूर्ण की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *