दुर्ग। बर्थडे मनाने के लिए रुपए नहीं देने पर आरोपी बेटे ने अपने पिता के साथ मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया की प्रार्थी नरेश सिंह राजपूत वार्ड नंबर 11 मुक्तिधाम के पास हरना बांधा में रहता है और वह फेरी कर ठेले में सब्जी बेचने का काम करता है ।उसके दो बच्चे हैं, बड़ा लड़का राहुल सूर्यवंशी एवं छोटी बेटी है। उसके बेटे राहुल का बर्थडे था जिस पर राहुल ने उससे बर्थडे मनाने के लिए 200 रुपए मांगा। उस समय प्रार्थी ने उसे 200 रुपये दे दिए थे। 28 दिसंबर की रात को वह आया और शराब के नशे में फिर से 300 रुपए मांगने लगा। जब प्रार्थी ने कहा कि पैसे नहीं है कल ले लेना। यह सुनकर आरोपी बेटा गुस्से में आ गया और गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्के से मारपीट किया।