दुर्ग। व्यवसायिक कार्य करने के लिए उधारी में दी गई रकम वापस करने की बात को लेकर आरोपी ने प्रार्थी के साथ मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थी राजेश सिन्हा गिरधारी नगर परमेश्वरी किराना स्टोर्स के सामने रहता है। उसकी जेवरा सिरसा में महाराजा मेंस वियर के नाम से कपड़े की दुकान है।कुछ वर्ष पूर्व उसने अपने परिचित राजेंद्र साहू को व्यवसायिक कार्य करने के लिए उधारी रकम दिया था जो बार-बार मांगने पर भी वापस नहीं कर रहा था
रकम मांगने पर वह बार-बार टालमटोल कर रहा था। 24 दिसंबर को आरोपी राजेंद्र साहू ने फोन करके प्रार्थी को बुलाया कि पैसा दे दूंगा घर पर आ जाना। रात को 9:00 बजे प्रार्थी अपने दोस्त विनय कौशल के साथ राजेंद्र साहू के घर गया तो राजेंद्र साहू ने विवाद करते हुए गाली गलौज की। इसके बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।