दुर्ग। गांजा की डिलीवरी करने जा रहे तीन आरोपियों को पुलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलगांव पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि अभिनंदन पैलेस के पीछे रास्ते में दो व्यक्ति खड़े हुए है वहीं एक काले रंग की स्कूटी बिना नंबर की पर दो व्यक्ति थैली में गांजा रखकर दुर्ग से नदी रोड डिलीवरी करने जा रहे हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना पुलगांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर संदेहियों को पकड़ा। पूछताछ करने एवं तलाशी लेने पर उनके पास मादक पदार्थ गांजा मिला। पुलिस ने आरोपी वामन यादव निवासी उरला मोहन नगर, मुकेश वर्मा निवासी उरला, योगेश साहू घूमका राजसनांदगांव एवं एक नाबालिग को पकड़ा। आरोपियों के पास से लगभग 3 किलो गांजा, मोबाइल फोन, स्कूटी एवं नगदी रकम 4000 रुपए को जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ 20 (ख )नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना पुलगांव पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।