दुर्ग। एक बुजुर्ग ने लिफ्ट देने के बहाने नाबालिग के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया है। परिवार वालों की शिकायत के बाद मोहन नगर पुलिस आरोपी 60 वर्षीय बुजुर्ग परम सुख सोनी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने शुक्रवार की रात को नाबालिग को लिफ्ट देने के बहाने गलत हरकत की थी। मोहन नगर पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की रात को नाबालिग ने स्कूटी पर सवार होकर आ रहे आरोपी परम सुख सोनी से लिफ्ट मांगी थी। गाड़ी में बैठाने के बाद आरोपी की नियत बदल गई और वह नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने लगा था। आरोपी नाबालिग के साथ पहले किस किया और जब उसने मना किया तब भी वह उसकी बात न मानते हुए उसके अंगों को छूने लगा था। किसी तरह बचकर नाबालिग अपने घर पहुंचा और इसकी जानकारी परिवार वालों को दी। परिवार वालों ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी।