बुजुर्ग दंपति को कार से कुचलकर जान से मारने की धमकी

दुर्ग। पड़ोसी द्वारा दीवाल में छेद कर लोहे का एंगल को फंसाने के बाद हुए विवाद पर तीन आरोपियों ने बुजुर्ग दंपत्ति के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की बात कहते हुए गाड़ी से कुचलने की धमकी दी। बुजुर्ग प्रार्थी की शिकायत पर नंदिनी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296,3(5), 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।पुलिस ने बताया कि प्रार्थी लोकेश्वर सिंह ठाकुर 69 वर्ष राजपूत मोहल्ला ग्राम ननकट्ठी निवासी है। उनके ही बाजू में तेजस्वी शर्मा का मकान है तेजस्वी शर्मा ने प्रार्थी के दीवार में छेद करके लोहे का एंगल फंसा कर रख दिया है। 13 नवंबर की रात को 8:00 बजे उनके घर में दो व्यक्ति आये और कहने लगे कि हमको तुम्हारे घर के अंदर जाना है दीवाल को तोड़ना है। तब लोकेश्वर सिंह ने दोनों को मना कर दिया। इसके बाद दोनों व्यक्ति उनके पड़ोसी तेजस्वी शर्मा के पास चले गए। थोड़ी देर बाद तेजस्वी शर्मा एवं दो अन्य व्यक्ति गाली गलौज करना प्रारंभ कर दिया। जब प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसे और उसकी पत्नी को एक्सीडेंट कर जान से खत्म कर देने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *