दुर्ग। महिला के घर में घुसकर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए घर के सामानों को तोड़फोड़ किया प्रार्थिया की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच मे लिया गया है।पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया 20 नवंबर की रात को अपने काम करने वाली बाई प्रमिला ढीमर के साथ अपने घर में थी। उसी समय चार-पांच लोग उसके घर में जबरन घुस गए और गाली गलौज करने लगे। जब प्रार्थिया ने गाली गलौज देने से मना किया तो गुस्से में आए आरोपियों ने घर में घुसकर डाइनिंग टेबल की चेयर एवं अन्य सामानों को तोड़फोड़ किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
…
अज्ञात वाहन ने मारी स्कूटी को टक्कर, घायल अस्पताल में भर्ती
दुर्ग। प्रार्थी के सीनियर अधिकारी निरीक्षक की स्कूटी को अज्ञात दो पहिया वाहन चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे मिलन पाल सिंह को पैर में चोटे आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अम्बरणा तलवार बीएसएफ फोर्स में सेक्टर 6 बीएसपी रेस्ट हाउस भिलाई में पदस्थ है। उसके सीनियर अधिकारी निरीक्षक मिलन पाल सिंह अपने घर मैत्री नगर से ड्यूटी सेक्टर 6 एस एच क्यू बीएसएफ आ रहे थे। सुबह 9:30 बजे रिसाली परशुराम चौक के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही अज्ञात दो पहिया वाहन चालक ने मिलन पाल की स्कूटी सीजी 07 सीजी 7756 को टक्कर मार दिया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। इस दुर्घटना में मिलन पाल सिंह के पैर में चोटे आई। उसे उपचार के लिए बीएसएफ अस्पताल सेक्टर 6 भिलाई ले गए, उसके बाद उसे बेहतर उपचार के लिए रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर ले जाकर भर्ती किया गया है।