महापौर कक्ष में घुसकर नेम प्लेट पर मार दिये काला स्प्रे, अपराध दर्ज

दुर्ग। नगर पालिका निगम कार्यालय में स्थित महापौर कक्ष में प्रवेश कर दो आरोपियों ने महापौर के नेम प्लेट में काले रंग का स्प्रे छिड़क दिया। नगर निगम सचिव की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धारा 3,3(5), 324(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी रेवाराम मनु नगर पालिका निगम में सचिव के पद पर पदस्थ है। 18 नवंबर 12:00 बजे आरोपी वरुण केवल तानी एवं आदिल खान आए और महापौर के बारे में पूछताछ किये। जब कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर भूपेंद्र अहीर, भृत्य विजय यादव ने बताया कि महापौर बाहर दौरे पर गई हुई है। महापौर बाहर दौरे पर होना बताए जाने पर दोनों भी आक्रोशित हो गए। दोनों व्यक्ति अपने जेब में रखे काले रंग के स्प्रे को निकाला और महापौर अलका बाघमार के नेम प्लेट में काले रंग का स्प्रे छिड़क कर नुकसान पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं दूसरे पक्ष का बयान भी सामने आया था

आरोपियों के नज़दीकी सूत्रों के मुताबिक, वरुण केवलतानी और आदिल खान का कहना है कि वे किसी शिकायत और जनसमस्या को लेकर महापौर से मिलने निगम कार्यालय पहुंचे थे। उनका आरोप है कि कई दिनों से उनकी बात नहीं सुनी जा रही थी और बार-बार ऑफिस आने के बावजूद उन्हें सही जानकारी नहीं मिल रही थी, जिससे वे नाराज़ हुए।

सूत्रों का यह भी कहना है कि आरोपियों का दावा है—उनका उद्देश्य किसी तरह की तोड़फोड़ या नुकसान पहुंचाना नहीं था, बल्कि लंबे समय से अनसुनी पड़ी शिकायतों के कारण आवेश में आकर यह घटना हो गई। उन्होंने इसे “निराशा जनित क्षणिक आवेश” बताया है।

हालांकि पुलिस ने आरोपियों के इन दावों की पुष्टि नहीं की है। जांच अधिकारी का कहना है कि वास्तविक कारण, उद्देश्य और घटना की पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान लेकर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *