दुर्ग।बेवजह मोहल्ले में गली दे रहे नशेड़ी को मना करना पीड़िता को भारी पड़ गया। आरोपी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट पीड़िता से की। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया उषा बाई साहू चाय ठेला चलाती है। उसके मोहल्ले में ही रहने वाला आरोपी मोहित बेवजह शराब के नशे में मोहल्ले में गाली गलौज कर रहा था। इस पर प्रार्थिया ने उसे गाली देने से मना किया। इस पर गुस्साये आरोपी ने अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्के से मारपीट की। इसी दौरान मोहित की मां भूरी एवं खेमन बाई भी वहां पहुंची और दोनों ने भी मारपीट की। इससे पीड़िता को चोटे आई पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।