ससुराल जाना पड़ा महंगा, चोर ने किया जेवरात पर हाथ साफ

दुर्ग। घर में ताला लगाकर अपने ससुराल यवतमाल जन प्रार्थी को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात एवं रकम की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305,331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अमरप्रीत सिंह सड़क नंबर 21 वार्ड नंबर 21 आशा नगर निवासी है।वह प्राइवेट कंपनी में काम करता है। 26 अक्टूबर को वह अपनी पत्नी के साथ यवतमाल महाराष्ट्र ससुराल गया हुआ था। घर में उसकी माता हरदीप कौर एवं मौसी हरजीत कौर थे। प्रार्थी जब यवतमाल से वापस होने लगा तब उसने नांदेड़ गुरुद्वारा जाने के लिए अपनी माताजी हरदीप कौर एवं मौसी हरजीत कौर को बुलाया। तब वे दोनों 29 अक्टूबर की शाम को 5:00 बजे बस से नांदेड के लिए निकल गए थे। घर में ताला लगा हुआ था। मौके का फायदा उठाकर 2 नवंबर की रात को अज्ञात आरोपी गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। आरोपी ने अलमारी का ताला तोड़कर लॉकर में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम की चोरी कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *