होटल, लाज,ढाबा की आकस्मिक चेकिंग कोतवाली पुलिस द्वारा की गई जिसमें होटल न्यू इंडिया मार्केट दुर्ग में चेकिंग के दौरान होटल के रूम में 05 संदिग्ध व्यक्ति कोरापुट उड़िसा निवासी मिले है । पूछताछ के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर इनके मोबाईल चेक किया गया । पुलिस के मुताबिक मोबाईल में जादू टोना से संबंधी छायाचित्र एवं विडियों, हनुमान छाप सिक्का, लक्ष्मी छाप सिक्का, अन्य संदिग्ध छायाचित्र मिले, जो उड़िसा से आकर आम नागरिकों को झांसे में लेकर पैसे ऐंठने का काम करते थे ।
सभी संदिग्धों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई तथा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से चाकू मिलने पर उसके खिलाफ अलग से आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।
इस मामले को लेकर कोतवाली पुलिस टी आई तपेश्वर नेताम ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह से जादू, टोना के झांसा में ना आये। और इस तरह का काम करने वाले कोई संदिग्ध दिखे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें।
यह संदिग्ध व्यक्तियों पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के चंद्रशेखर निवासी मेटेडारा गली सालूर पारवलीपुरम उड़िसा,
अनंत पुजारी निवासी टिकिरा स्ट्रीट कोरापुट उड़िसा,एम.सत्सा राव निवासी कोरापुट उड़िसा, लक्ष्मी नारायण खिलो निवासी कोरापुट उड़िसा, दैतारी माली ग्राम सालपगुडा पोस्ट पाहाफुलवेडा जिला कोरापुट थाना कोरापुट उड़िसा के खिलाफ कार्रवाई की है।