पुलिस महानिरीक्षक श्री गर्ग का प्रतिष्ठित पत्रिका में शोध लेख प्रकाशित

दुर्ग। रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हुई है। उनका सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद की प्रतिष्ठित पत्रिका में शोध लेख प्रकाशित हुआ है।
छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गर्व का विषय है कि दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग का शोध हैदराबाद की प्रतिष्ठित पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। यह पत्रिका देश की सर्वोच्च पुलिस प्रशिक्षण अकादमी सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद द्वारा प्रकाशित की जाती है जो पुलिसिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध और नवाचारों के लिए जानी जाती है। इस शोध लेख में श्री गर्ग द्वारा रायपुर शहर में हुई एक बड़ी बैंक डकैती की विवेचना के दौरान अत्याधुनिक तकनीक के प्रयोग को विस्तार से बताया गया है। यह पहली बार था जब छत्तीसगढ़ में अपराधियों की पहचान स्थापित करने के लिए गेट पैटर्न एनालिसिस तकनीक का उपयोग किया गया था। इस तकनीक के माध्यम से आरोपियों की चाल के विश्लेषण को वैज्ञानिक प्रमाण के रूप में प्रयोग किया गया जिससे अपराध की तह तक पहुंचने और अपराधियों की उपस्थिति सिद्ध करने में सफलता मिली थी। इस लेख में बताया गया है कि कैसे तत्कालीन डीआईजी रायगढ़ के रूप में श्री गर्ग ने अपनी तकनीकी समझ का उपयोग करते हुए न केवल अपराध का खुलासा कराया बल्कि बैंक डकैती में लूट गए 5.62 करोड रुपए की संपूर्ण राशि 15 घंटे के भीतर बरामद करवाई थी। इस प्रकरण ने छत्तीसगढ़ पुलिस की पेशेवर दक्षता और तकनीकी क्षमता को ऊंचाई दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *