दुर्ग। सुने आवास का ताला तोड़कर डॉक्टर के निवास से अज्ञात आरोपी ने सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामानों की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी डॉक्टर उमाशंकर पटेरिया ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह शिक्षक नगर दुर्ग निवासी है। 11 अक्टूबर को उसकी तबीयत खराब होने पर प्रार्थी ने अपने लड़के समरेश कुमार पटेरिया को बुलाया। वह प्रार्थी को अपने साथ चेकअप कराने के बाद अपने घर हुडको लेकर चला गया। कुछ दिन प्रार्थी अपने बड़े लड़के समरेश के घर पर ही था। 17 अक्टूबर की शाम को प्रार्थी को जानकारी मिली कि उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ है। जब डॉक्टर उमाशंकर पटेरिया अपने घर पहुंचे तो देखा कि अज्ञात आरोपी ने अलमारी का ताला तोड़कर 50 ग्राम सोने का बिस्किट, पीतल की टंकी में रखी दो नग अंगूठी, सोने की चेन व लॉकेट,पीतल की टंकी, पीतल का कूपर, चिल्लर सिक्के, 2 किलो कासे का कलश सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली है।