दुर्ग। चौकी स्मृति नगर जुनवानी क्षेत्र में अवैध रूप से चलाए जा रहे स्पा सेंटर के विरुद्ध पुलिस ने रेड की कार्रवाई की है। इसमें दो स्पा सेंटर के मालिकों, स्पा में कार्यरत महिला कर्मचारी एवं ग्राहकों के पास से आपत्तिजनक सामग्री मिली है। वहीं स्पा में कार्यरत महिला स्टाफ- ग्राहक आपत्तिजनक अवस्था में भी मिले हैं जिनके विरुद्ध पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तंवर ने बताया कि चौकी स्मृति नगर जुनवानी क्षेत्र में ली वैलनेस स्पा एंड सेलून एवं लेरेन्जो स्पा में देह व्यापार होने की सूचना 24 अक्टूबर को मिली थी। मौके पर पुलिस ने रेड कार्रवाई की। इस दौरान आरोपियों से आपत्तिजनक सामग्रियां भी जब्त की गई है।