दुर्ग। घर के सामने पटाखे जला रही साढ़े तीन वर्ष की बच्ची को मोटरसाइकिल चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे बच्ची को चोटे आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। शिकायत पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 184,125 ए, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सतीश कुमार कुर्रे निवासी ग्राम भटगांव चौकी जेवरा सिरसा ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह प्राइवेट जॉब करता है। 19 अक्टूबर की रात को उसकी बेटी खिंजल कोठारी अपनी दादी लहरी बाई कुर्रे के साथ घर के सामने खड़ी थी।खिंजल फुलझड़ी जला रही थी। उसी समय जैतखंभ की ओर से तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सी जी 07 सी वाई 1859 के चालक सूर्यकांत कुर्रे उर्फ बलदाऊ ने खिंजल कोठारी को टक्कर मार दी। टक्कर से बच्ची के सिर, हाथ, पैर में चोटे आई और काफी खून बह गया। इसके बाद मोटरसाइकिल चालक वहां से फरार हो गया। बच्ची को इलाज के लिए शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी ले जाकर भर्ती किया गया है।