दुर्ग। घर से नमाज पढ़ने के लिए निकला 12 वर्षीय बालक चार दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा है। परिवार वालों ने पद्मनाभपुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने धारा 137(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मोहम्मद हसन वार्ड नंबर 41 केलाबाड़ी निवासी है वह मजदूरी का काम करता है। उसकी बेटी नाजिया बेगम का लड़का मोहम्मद सलमान जो कि 12 वर्ष का है और वह डोंगरगढ़ में रहता है। वह 1 अक्टूबर को अपनी मौसी रेशमा बेगम के घर वार्ड नंबर 41 मस्जिद के पास केलाबाड़ी दुर्ग रहने आया हुआ था जिसे मदरसे में भर्ती करना था। प्रार्थी का नाती मोहम्मद सलमान प्रतिदिन केलाबाड़ी मस्जिद दुर्ग में नमाज पढ़ने जाता था।17 अक्टूबर की दोपहर को 1:00 बजे वह सलमान की मौसी के घर से नमाज पढ़ने के लिए निकला था जो वापस घर नहीं पहुंचा। आसपास रिश्तेदारों में पतासाजी करने के बाद प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी को आशंका है कि कोई व्यक्ति बहला फुसला कर उसे अपने साथ भगा ले गया है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।