दुर्ग। शंकर नगर गौरा गौरी चौक में मंगलवार को बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ गौरा गौरी उत्सव मनाया गया। इस दौरान भक्तों ने पारंपरिक पूजा-अर्चना की और नगर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई।सभी नृत्य करते हुए भगवान शंकर और माता गौरी की आराधना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान पारंपरिक रीति रिवाज के साथ निकली शोभायात्रा में महिलाओं ने लोकगीत गाए।