दुर्ग। विद्युत नगर थाना पद्मनाभपुर निवासी बाइक शोरूम के संचालक मयंक गोस्वामी ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपते हुए रायपुर क्राइम ब्रांच के पांच पुलिस कर्मियों पर 2 लाख रुपए चोरी करने का आरोप लगाया है। लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच के लिए रायपुर के एसएसपी को प्रतिवेदन सौंप दिया गया है और रायपुर पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक दुर्ग निवासी मयंक गोस्वामी का धमतरी में बाइक का शोरूम है। वे दिवाली मनाने के लिए अपने दुर्ग स्थित घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से ही कार का पीछा कर रहे पांच क्राइम ब्रांच टीम के पुलिस उनका पीछा करते हुए घर तक पहुंचे। इसके बाद कार में बैठे पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के बहाने मयंक की कार को रोका और कार में रखे उनके दो लाख रुपए को निकाल लिए। जब शिकायतकर्ता ने उनसे इस मामले में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने जांच करने की बात करते हुए अपने पास 2 लाख रुपए रख लिए और वहां से चले गए। घटना के बाद शिकायतकर्ता मयंक गोस्वामी ने इसकी लिखित शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग को दी। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल ने कहा कि कारोबारी की लिखित शिकायत मिली है। इसका प्रतिवेदन बनाकर रायपुर एसएसपी को भेज दिया गया है। रायपुर पुलिस आगे की जांच करेगी।