दुर्ग के पदमनाभपुर थाना क्षेत्र के बोरसी इलाके में बीती रात दो युवकों ने चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। जानकारी के मुताबिक रात करीब 1.30 बजे बोरसी चौक स्थित ए-1 कोलकाता स्वीट्स के पास नीतीश यादव उर्फ सूरज यादव निवासी इंद्रा नगर बोरसी अपने दोस्तों के साथ खड़ा था।
इसी दौरान वहां पहुंचे आरोपी रोशन रिचर्ड और शादाब खान के साथ किसी बात पर उसकी बहस हो गई। देखते ही देखते कहासुनी गाली-गलौज में बदल गई और आरोपी शादाब ने अचानक चाकू निकालकर नीतीश पर वार कर दिया। नीतीश गंभीर रूप से घायल होकर वहीं लहूलुहान गिर पड़ा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। दोनों आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।