सुबह-सुबह हड़कंप, अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
रेलवे स्टेशन के पहले गेट के पास मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब राहगीरों ने एक युवक का खून से सना शव देखा। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। उसके शरीर में गले और पीठ के पास धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं।
सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मर्चुरी भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर मिले घाव यह संकेत दे रहे हैं कि उसकी निर्मम हत्या की गई है। मृतक के पास से एक शर्ट भी बरामद हुई है जिस पर “VR सिक्योरिटी सर्विसेज” लिखा हुआ था।
पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है, लेकिन देर शाम तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन परिसर में लगभग 43 कैमरे लगे हैं, परंतु मेन गेट और बाहर के हिस्से में कैमरे नहीं लगे होने से पुलिस को जांच में मुश्किलें आ रही हैं। फिलहाल पुलिस हत्या की आशंका के आधार पर मामले की विवेचना में जुटी है।
