दुर्ग। रेलवे स्टेशन पर धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर सेवानिवृत्त रेल कर्मी एवं स्टेशन पर टिकट वेंडिंग मशीन का संचालन करने वाले साईं नगर निवासी जी अच्युता राव एवं उनकी पत्नी जी जगदंबा ने स्टेशन पर मिठाई का वितरण किया। जी अछूता राव एवं उनकी पत्नी ने रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सभी कुली, साइकिल स्टैंड पर काम करने वाले कर्मी, साफ सफाई करने वाले कर्मियों आदि को मिठाई बांटा। इस अवसर पर अच्युत राव ने कहा कि गरीब एवं छोटे काम करने वालों को भी धनतेरस एवं दीपावली मनाने का हक है और वह प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी सबको मिठाई बांटकर उनकी खुशी में शामिल हो रहे हैं। वह कई वर्षों से लगातार दीपावली एवं अन्य त्योहार पर मिठाई का वितरण करते हैं।