बिजली स्टेशन के ऑपरेटर के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी

दुर्ग। बिजली बंद होने की शिकायत लेकर आए आरोपी ने बिजली सब स्टेशन ऑपरेटर नेहरू कोठारी के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कनिष्ठ अभियंता छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड उतई योगेश परस्ते की शिकायत पर उतई पुलिस ने आरोपी अजीत कुमार चेलक के खिलाफ धारा 296, 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 तक विद्युत लाइन बंद होने की सूचना एक दिन पूर्व ही ग्राम के सरपंच, जन प्रतिनिधियों को मोबाइल फोन में मैसेज व व्हाट्सएप के माध्यम से दे दिया गया था।16 अक्टूबर की दोपहर को उतई सब स्टेशन में रखरखाव कार्य के दौरान आरोपी अजीत कुमार चेलक निवासी ग्राम डूमरडीह सब स्टेशन जाकर विद्युत लाइन बंद होने की शिकायत करने लगा। जब उसे बताया गया कि मेंटेनेंस कार्य चल रहा है और इसकी सूचना दे दी गई थी। इस पर आरोपी ने ऑपरेटर नेहरू कोठारी के साथ गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी दिया। जब उसे बताया गया कि सरपंच को भी एक दिन पूर्व सूचना दे दी गई थी तब अजीत कुमार चेलक ने सरपंच के खिलाफ भी अपशब्द कहे, वहीं सब स्टेशन से बाहर आकर कनिष्ठ अभियंता विद्युत केंद्र उतई के साथ भी गाली गलौज करने लगा एवं धमकी दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *