युवती को भगा कर ले जाने के बाद हुए विवाद में आरोपियों ने एक युवक को उतारा मौत के घाट

युवती को भगा कर ले जाने के बाद मना रहे जश्न के दौरान हुए विवाद में आरोपियों ने एक युवक की धारदार चाकू, राड, डंडा से वार कर जान ले ली। घटना के बाद आसपास के लोग एवं रिश्तेदार आक्रोर्षित हो गए और काफी देर तक घटना स्थल एवं मर्चुरी में हंगामा होता रहा। किसी तरह पुलिस ने मामले को शांत किया। शुक्रवार की रात को हुई इस घटना के बाद कोतवाली थाना प्रभारी तापेश्वर नेताम के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के बाद ही 6 आरोपी राजा यादव उर्फ लक्की, अमन यादव, प्रताप राजपूत उर्फ सन्नी एवं विधि से संघर्षरत तीन बालक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर एवं नाबालिग बालकों को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1),115(2), 296, 3(5),35 1(3)के तहत अपराध दर्ज किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रार्थी निहाल पटेल डिपरा पारा कुष्ठ आश्रम वार्ड नंबर 39 गवर्नमेंट स्कूल के पीछे रहता है और वह सरकारी अस्पताल दुर्ग में प्राइवेट एंबुलेंस चलाता है। 16 अक्टूबर को उसकी साली पूजा साहू को मोहल्ले का ही रहने वाला तिलक साहू भगाकर ले गया था। लड़की बालिग होने पर दोनों प्रेम विवाह करके आ गए थे। इस बात को लेकर दोनों ही परिवार के बीच आपसी तनातनी कुछ दिन से चल रही थी और दोनों पक्ष पूर्व में भी थाना पहुंचे थे। शुक्रवार की देर शाम को भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और विवाद बढ़ने लगा था।17 अक्टूबर की शाम को लड़के पक्ष वाले मोहल्ले में जश्न मना रहे थे। इस दौरान राजा यादव एवं अन्य आरोपी युवती के रिश्ते में लगने वाले भाई जिला अस्पताल में सुरक्षा कर्मी के पद पर कार्यरत नीरज ठाकुर एवं सूरज ठाकुर के साथ गाली गलौज कर रहे थे। प्रार्थी ने गाली गलौज करने से मना किया तो आरोपियों ने प्रार्थी निहाल पटेल के साथ मारपीट की और सभी आरोपी वहां से भाग निकले थे। इसके बाद सभी आरोपी पीछे रास्ते से झाड़ू राम देवांगन शासकीय स्कूल मैदान में आये। नीरज ठाकुर वहीं पर पर्दा के पास खड़ा हुआ था। इस पर निहाल पटेल ने नीरज को समझाते हुए कहा कि जिसको जाना था वह चली गई, हमारी बहन चली गई है, बात बढ़ाने से अब कोई मतलब नहीं है। इस दौरान वहां पर खड़े आरोपी राजा यादव, अमन यादव ,प्रताप राजपूत एवं अन्य ने नीरज को पकड़ लिए और कहा कि आज तुझे जान से मार देंगे। यह कहते हुए आरोपियों ने चाकू,डंडा आदि से मारपीट की। इस समय मोहल्ले के कुछ लोग बीच बचाव करने आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस मारपीट से रानू के बाएं हाथ , रानी के पेट, गला, कंधे, शीतल के हाथ, धनेश ठाकुर के बाएं हाथ आदि में चोट लगी। नीरज को आरोपी डंडा, राड, धारदार चाकू से मारे जिससे उसे गंभीर चोटे आई। उसकी बाये फसली, सिर, पेट आदि में चोटे आई।उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान नीरज ने दम तोड़ दिया था।
+पहले ही बना रखा था खत्म करने का प्लान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि तिलक साहू नीरज की बहन को भगाकर ले गया था और उसके साथ प्रेम विवाह किया था। इस मामले में तिलक साहू की राजा यादव ने भरपूर मदद किया था। इस बात को लेकर नीरज राजा को मारने के लिए ढूंढ रहा था। इस बात की जानकारी राजा को हुई तो उसने अपने अन्य साथियों अमन यादव, प्रताप राजपूत एवं अन्य नाबालिग के साथ मिलकर नीरज ठाकुर को ही जान से खत्म करने का प्लान बनाया था और इसको लेकर वह पहले से ही तैयार था। मौका पाकर आरोपियों ने नीरज पर प्राण घातक हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *