इंदिरा मार्केट में कुछ दिनों पूर्व हुई युवक की हत्या के मामले को सुलझाने में कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

दुर्ग। इंदिरा मार्केट स्थित सब्जी मार्केट में कुछ दिनों पूर्व हुई युवक की हत्या के मामले को सुलझाने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। मृतक नरेश ठाकुर ने आरोपी नाबालिक से पीने के लिये बीड़ी मांगा जब उसने बीड़ी देने से मना किया तो विवाद के बाद गुस्साए नाबालिक ने पत्थर से वार कर युवक की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से बताया कि 9 अक्टूबर को इंदिरा बाजार सब्जी मंडी में खून से सा शव मिला था, जिसकी पहचान नरेश ठाकुर के रूप में हुई थी। मृतक के भाई विकास राजपूत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नरेश ठाकुर उर्फ छोटू प्रतिदिन की तरह इंदिरा मार्केट सब्जी मंडी दुर्ग के पास सोता था। उस जगह में वह मृत अवस्था में मिला है। उसके सिर में काफी खून निकला हुआ था। मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही थी। घटना स्थल का फॉरेंसिक टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था। पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे। अन्य लोगों से पूछताछ की गई थी। आरोपी के दोस्तों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि उसका नाबालिग से विवाद हुआ था। पुलिस को संदेही नाबालिग ने बताया कि 8 अक्टूबर की रात को वह अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी में लुचकी पारा बाजा बजाने गया हुआ था। रात 12:00 बजे के आसपास लुचकी पारख से पैदल बीड़ी पीते इंदिरा मार्केट सब्जी मंडी जा रहा था। सब्जी मंडी के पास उसे एक व्यक्ति मिला जिसने उसे पीने के लिए बीड़ी मांगा। अपचारी बालक ने बीड़ी देने से मना किया। इस बात को लेकर विवाद होने लगा।विवाद बढ़ने पर अपचारी बालक ने आवेश में आकर विवाद करते हुए नरेश ठाकुर के सिर पर पत्थर से वार कर दिया था ।आरोपी को गिरफ्तार कर बाल संप्रेषण गृह न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *