दुर्ग। राखी बांधने अपने मामा के घर जा रही महिला की मोटरसाइकिल से गिरने के बाद इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में पुलगांव पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक दुष्यंत कुमार साहू के खिलाफ धारा 184, 106(1), 281 के तहत अपराध दर्ज का जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी विजय कुमार चंद्राकर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि चंपा बाई साहू पति जगदीश साहू 53 वर्ष निवासी सलटेकरी जिला राजनांदगांव 9 अगस्त को राखी बांधने अपने मोटरसाइकिल से अपने मामा के घर दुर्ग जा रही थी। तभी नगपुरा बस स्टैंड के पास चक्कर आने के कारण वह मोटरसाइकिल से स्वयं गिर गई। उसके सिर के पीछे हिस्से में गंभीर चोटे आई थी। उसे तुरंत डायल 112 की मदद से शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी ले जाकर भर्ती किया गया था। 11 दिन तक आईसीयू में इलाज चलने के बाद 20 अगस्त को चंपा बाई ने दम तोड़ दिया था। पुलिस मोटरसाइकिल सी जी 08 ए जेड 0376 के चालक दुष्यंत कुमार साहू के खिलाफ अपराध दर्ज किया है,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।