दुर्ग।मामूली बात पर आरोपियों ने प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 452,296, 3(5), 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस से बताया कि प्रार्थी यतीश चंद्राकर एनएसपीसीएल टाउनशिप में सिविल मेंटेनेंस का काम करता है।13 अक्टूबर को रात लगभग 10:30 बजे वह बाजार चौक पसरा अंदर बांइल अंडा खाने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान रोड में पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते हुए निकली। सायरन की आवाज सुनकर बाजार पसरा में ताश पत्ती खेल रहे कुछ लोग वहां से भागे।जब प्रार्थी अंडा खाकर वहां से जाने लगा तो आरोपी फलेन गोस्वामी, उसका छोटा भाई तथा अन्य उसके पास आए और गाली गलौज करते हुए कहने लगे कि तूने ही पुलिस को बुलाया था। यह कहकर मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी दी, इससे प्रार्थी को चोटे आई थी।